IPL में एक करोड़ जीत गए तो अकाउंट में कितने पैसे आएंगे?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

आईपीएल चल रहा है, जिसमें कई तरह के फेंटेसी ऐप्स पर लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं

Image Source: PTI

फेंटेसी ऐप्स पर लाखों-करोड़ों लोग रोजाना खेलते हैं और करोड़पति बनने का सपना देखते हैं

Image Source: PTI

इनमें से ज्यादातर फेंटेसी ऐप्स में पहला इनाम एक करोड़ रुपये का है

Image Source: PTI

ऐसे में हर किसी का सपना होता है कि पहली रैंक हासिल कर एक करोड़ जीते जाएं

Image Source: PTI

आज हम आपको बताएंगे कि अगर गलती से आप एक करोड़ रुपये जीत जाते हैं तो आपको कितना पैसा मिलेगा

Image Source: PTI

अगर आप एक करोड़ रुपये जीत जाते हैं तो आपको 30% टीडीएस देना होगा

Image Source: PTI

इसके अलावा इन फेंटेसी ऐप्स में से जीती हुई अमाउंट पर प्लेटफॉर्म फीस भी लगेगी

Image Source: PEXELS

यानी एक करोड़ जीतने के बाद भी आपके हाथ में करीब 60 से 70 लाख रुपये ही आने वाले हैं

Image Source: PEXELS

ये तमाम ऐप्स एक सट्टे की तरह ही काम करते हैं, जिसकी आपको लत लग सकती है

Image Source: PEXELS