इतिहास में ये 10 महिलाएं मानी जाती हैं सबसे ताकतवर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@CoinOrbitX

हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमेंस डे मनाया जाता है

Image Source: x/@LaikaOrbital

यह दिन दुनियाभर की महिलाओं को समर्पित किया जाता है

Image Source: x/@chhetrim20411

इतिहास में कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जिन्हें इतिहास में सबसे ताकतवर महिलाओं का दर्जा दिया गया है

Image Source: x/@CoinOrbitX

इस लिस्ट में रोजा पार्क्स, जुन्को ताबेई, रोज़लिंड फ्रैंकलिन, जेन एडम्स जैसे कई नाम शामिल हैं

Image Source: x/@malenanza

माया एंजेलो, हेलेन एडम्स केलर, वेलेंटीना तेरेश्कोवा, लूसिया हैरिस भी इतिहास की सबसे ताकतवर महिलाएं हैं

Image Source: x/@dahlaga

इनके अलावा डेबोरा सैम्पसन और मैरी स्कोलोडोस्का क्यूरी को भी सबसे पॅावरफुल महिलाओं में गिना जाता है

Image Source: x/@arm_hist

रोजा पार्क्स ने नागरिक अधिकार आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी और जुन्को ताबेई माउंट एवरेस्ट चढ़ने वाली पहली महिला थीं

Image Source: x/@chhetrim20411

तो वहीं रोजालिंड ने डीएनए की आणविक संरचना की खोज की, हालांकि जेन एडम्स को शांति बनाए रखने के लिए जाना जाता है

Image Source: x/@darshan

माया एंजलो, हेलेन एडम्स केलर,वेलेंटीना तेरेश्कोवा, लूसिया हैरिस, डेबोरा सैम्पसन, मैरी क्यूरी भी अपने कामों के लिए मशहूर हैं

Image Source: x/@koldo_tellitu