भारत की बड़ी मुस्लिम महिला शासक कौन थीं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

इंटरनेशनल विमेंस डे 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता है

Image Source: pexels

इस दिन का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है

Image Source: pexels

साथ ही सभी को समानता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है

Image Source: ABPLIVE AI

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि भारत की बड़ी मुस्लिम महिला शासक कौन थीं

Image Source: ABPLIVE AI

भारत की बड़ी मुस्लिम महिला शासक में पहला नाम रजिया सुल्तान का आता है जो दिल्ली की गद्दी पर काबिज हुई थी

Image Source: ABPLIVE AI

उन्होंने दिल्ली की गद्दी पर 1236 से 1240 तक शासन किया था, रजिया सुल्तान दिल्ली के सुल्तान शम्सुद्दीन इल्तुतमिश की बेटी थीं

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं नूरजहां की गिनती भी इतिहास की सबसे ताकतवर महिलाओं में की जाती है

Image Source: ABPLIVE AI

नूरजहां का असली नाम मेहरुन्निसा था उन्हें नूरजहां का उपाधि जहांगीर ने दी थी

Image Source: ABPLIVE AI

इनके अलावा चांद बीबी, बेगम हजरत महल और सुल्तान जहीरुन निसा भारत की बड़ी मुस्लिम महिला शासक थीं

Image Source: ABPLIVE AI