ये थीं दो बार नोबेल जीतने वाली महिला

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @nobelprize_org

हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे सेलिब्रेट किया जाता है

Image Source: pexels

यह दिन महिलाओं के अधिकारों और सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है

Image Source: pexels

इस दिन को दुनियाभर की महिलाओं को समर्पित किया जाता है

Image Source: pexels

महिलाएं अब किसी भी काम में पुरुषों से कम नहीं हैं

Image Source: pexels

महिलाएं हवाई जहाज उड़ाने से लेकर नोबेल प्राइज विनर्स में तक आपना नाम बना चुकी हैं

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड नोबेल प्राइज जीतने वाली लिस्ट में कई महिलाएं भी शामिल हैं

Image Source: @nobelprize_org

ऐसे में मैरी क्यूरी दो बार नोबेल जीतने वाली एकमात्र महिला हैं

Image Source: @nobelprize_org

साल 1903 में रेडियोएक्टिविटी की खोज करने के लिए मैरी क्यूरी को पहला नोबेल प्राइज मिला था

Image Source: @nobelprize_org

इसके बाद 1911 में मैरी क्यूरी को दूसरा नोबेल प्राइज केमिस्ट्री में दिया गया

Image Source: @manhattanrarebooks