एक महीने में कितना कमाते हैं समय रैना

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @maisamayhoon

इंडियाज गॉट लेंटेट शो फिर एक बार अपनी फूहड़ कॉमेडी के लिए सुर्खियों में है

Image Source: @maisamayhoon

रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा पर केस दर्ज किया गया है

Image Source: @maisamayhoon

चलिए आपको बताते हैं कि एक महीने में कितना कमाते हैं समय रैना

Image Source: @maisamayhoon

समय रैना स्टैंड-अप कॉमेडियन, यूट्यूबर और शतरंज प्रमोटर हैं

Image Source: @maisamayhoon

कुछ दिन पहले ही समय रैना अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में भी गए थे

Image Source: @maisamayhoon

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समय रैना लगभग 1.5 करोड़ रुपये महीने की कमाई करते हैं

Image Source: @maisamayhoon

हालांकि, कहीं कहीं इस बात का जिक्र है कि यह कमाई 2 करोड़ रुपये महीने से अधिक हो जाती है

Image Source: @maisamayhoon

अगर टोटल नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार, समय की नेटवर्थ लगभग 140 करोड़ रुपये है

Image Source: @maisamayhoon

शो के अलावा ब्रांड प्रमोशनल कंटेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी समय रैना कमाई करते हैं

Image Source: @maisamayhoon