भारतीय शादियां में लोगों की शान और शौकत दिखती है

आइए जानते हैं लोग शादियों में हर साल इतने करोड़ खर्च करते हैं

भारत में एक शादी पर औसत खर्च लगभग 12 लाख रुपये है

भारत में शादी पर प्रति व्यक्ति आय से 5 गुना खर्च किया जा रहा है

भारतीय जोड़ा शादी पर शिक्षा की तुलना में दोगुना खर्च कर रहा है

भारत में एक परिवार की औसत आय 4 लाख रुपये सालाना है

वह अपनी औसत आय से तीन गुना अधिक शादियों पर खर्च करता है

भारत में हर साल लगभग 80 लाख से एक करोड़ शादियां होती हैं

रिपोर्ट के अनुसार भारत की वेडिंग इंडस्ट्री अमेरिका के दोगुनी हो चुकी है

अमेरिका का वेडिंग मार्केट 70 अरब डॉलर और चीन का 170 अरब डॉलर है