किसने और क्यों बनाया था ULFA?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

म्यांमार के उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) ने आरोप लगाया है कि भारत ने ड्रोन और मिसाइल स्ट्राइक में उसके कैंप पर बड़ी स्ट्राइक की है

Image Source: pexels

उल्फा का आरोप है कि हमले में टॉप कमांडर नयन मेधी सहित कई बड़े उग्रवादी मारे गए हैं

Image Source: abp live ai

वहीं भारतीय सेना और वायुसेना ने ऐसी किसी क्रॉस-बॉर्डर स्ट्राइक से साफ इनकार किया है

Image Source: pti

ULFA एक उग्रवादी संगठन है जो असम को भारत से अलग कर एक स्वतंत्र देश बनाना चाहता है

Image Source: abp live ai

ऐसे में चलिए जानते हैं ​कि ULFA किसने और क्यों बनाया था

Image Source: abp live ai

ULFA परेश बरुआ, अरविंद राजखोवा, प्रदीप गोगोई, अनूप चेतिया, और भद्रेश्वर गोहेन ने मिलकर बनाया था

Image Source: abp live ai

इस संगठन का गठन 7 अप्रैल 1979 को हुआ था और असम को भारत से अलग कर एक स्वतंत्र देश बनाने के लिए ये संगठन बनाया गया था

Image Source: pexels

यह संगठन हिंसा, बम धमाके, अपहरण और जबरन वसूली जैसी गतिविधियों में शामिल रहा है

Image Source: abp live ai

1980 के दशक से लेकर अब तक, इस संगठन की वजह से 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

Image Source: pexels