चीन से कितना ट्रेड करता है भारत?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

चीन भारत के पड़ोसी देशों में से एक है

Image Source: pixabay

भारत और चीन के रिश्ते कुछ ज्यादा ठीक नहीं है

Image Source: freepik

हालांकि चीन और भारत दोनों ही देश ट्रेडिंग के मामले में हमेशा से ही आगे रहे हैं

Image Source: freepik

वहीं चीन की जी.डी.पी दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और भारत की पांचवे नंबर पर है

Image Source: freepik

बात करें चीन और भारत के ट्रेड की तो भारत ने चीन से साल 2024 में लगभग 118.4B डॅालर का ट्रेड किया था

Image Source: freepik

भारत ने 2024 में सबसे ज्यादा ट्रेड US के साथ किया और उसके बाद चीन के साथ

Image Source: freepik

वहीं साल 2023 में भारत और चीन के बीच में लगभग 118 अरब डॅालर का व्यापार हुआ था

Image Source: freepik

भारत ज्यादातर चीन पर इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिकल पार्ट्स, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि चीजों के लिए निर्भर करता है

Image Source: freepik

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा व्यापार US, चीन, UAE, रूस, साउदी अरब,और सिंगापोर के साथ करता है

Image Source: freepik