दुनियाभर में कई महंगी-महंगी धातुएं पाई जाती हैं

जिनमें सोना एक ऐसा मैटेरियल है जो कि बहुत कीमती होता है

वर्ल़्ड गोल्ड काउसिंल की सर्वे में निकाले गए सोने का आंकड़ा पता चला है

सर्वे के मुताबिक 2 लाख टन सोना विश्व भर में निकाला जा चुका है

आइए आज आपको बताते हैं कि भारत में कहां सोना अधिक पाया जाता है

कर्नाटक भारत में सोने का  सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है

देश का 80 फीसदी से ज्यादा सोना कर्नाटक के खदानों से निकलता है

देश की सबसे बड़ी खदान कोलार गोल्ड फील्ड्स है

इसके अलावा धारवाड़, हसन, और रायचूर जिलों में भी सोना पाया जाता है

कर्नाटक में 17 लाख टन गोल्ड का अयस्क भंडार है.