सऊदी अरब को भारत क्या देता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

सऊदी अरब सऊद राजवंश से शुरू हुआ था

Image Source: ABP LIVE AI

सऊदी अरब के राष्ट्रपति का नाम मोहम्मद बिन सलमान है

Image Source: freepik

सऊदी अरब में सऊदी रियाल मुद्रा चलती है

Image Source: ABP LIVE AI

तो वहीं सऊदी अरब भारत के साथ सबसे ज्यादा व्यापार करने वाले देशों में चौथे स्थान पर आता है

Image Source: ABP LIVE AI

ऐसे में आइए जानते हैं कि सऊदी अरब को भारत कौन सी चीजों में मदद करता है

Image Source: ABP LIVE AI

भारत सऊदी अरब को इंजीनियरिंग का सामान, चावल, फूड प्रोडक्ट और सिरेमिक टाइल देने में मदद करता है

Image Source: freepik

हालांकि सऊदी अरब भी भारत को कई चीजें देता है

Image Source: ABP LIVE AI

दरअसल सऊदी अरब भारत को कच्चा तेल, एलपीजी, रसायन आदि देता है

Image Source: freepik

साथ ही बता दें कि साल 2024 के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच करीब 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ था

Image Source: freepik