कौन था भारत का सबसे बड़ा गैंगस्टर? जैसे ही भारत के सबसे बड़े गैंगस्टर का जिक्र आता है वैसे ही जहन में दाऊद इब्राहिम का नाम सबसे पहले आता है दाऊद कई आतंकी संगठनों से भी जुड़ा हुआ है वह 1993 में मुंबई ब्लास्ट का मुख्य मास्टरमाइंड था मुंबई ब्लास्ट के बाद इस पर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया था वह 1986 से ही भारत से फरार है दाऊद 1970 के दशक में मुंबई में डी-कंपनी नाम से अपना गैंग चलाता था भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका 2003 में दाऊद को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था इसके अलावा 2011 में यूएस FBI ने 'द वर्ल्ड्स 10 मोस्ट वांटेड फ्यूजिटिव्स' में उसे नंबर तीन पर रखा था