रूस की किस कंपनी ने बनाया है S 400?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

भारत और पाकिस्तान में लगातार हमले जारी है

Image Source: pti

पाकिस्तान लगातार भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर ड्रोन हमले कर रहा है

Image Source: pti

पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को भारतीय वायुसेना के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम नकाम कर रहा है

Image Source: pti

S-400 मिसाइल सिस्टम भारतीय सेना के पास सबसे ताकतवर एयर डिफेंस हथियार माना जाता है

Image Source: pti

भारत ने साल 2018 में रूस से करीब 5 अरब डॉलर में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की डील की थी

Image Source: pti

जिसके बाद भारत ने इस डील के तहत S-400 की कुल पांच यूनिट खरीदी हैं

Image Source: pti

ऐसे में आइए जानते हैं कि रूस की किस कंपनी ने S 400 बनाया है

Image Source: pti

S 400 रूस में तैयार किया गया खास एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे रूस की आर्म्स इंडस्ट्री कंपनी अल्माज-एंटे ने बनाया है

Image Source: pti

S 400 को विमान से लेकर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों तक के हवाई खतरों का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है

Image Source: pti

यह मिसाइल 100 से लेकर 40,000 फीट तक उड़ने वाले टारगेट को आसानी से पहचान के खत्म कर सकती है

Image Source: pti