मिसाइल लॉक होने के बाद कैसे बचते हैं पायलट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PIXABAY

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के पर मिसाइल से एयर स्ट्राइक की है

Image Source: PTI

इसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है

Image Source: PTI

इस ऑपरेशन का नाम भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर रखा है

Image Source: PTI

इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से भी एलओसी पार और इंटरनेशनल बॉर्डर पार से आर्टिलरी फायर कर दी है

Image Source: PTI

इसी बीच भारत ने दुनिया के सबसे खतरनाक एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को एक्टिव कर दिया है

Image Source: @indian_defence_times

ऐसे में चलिए जानते हैं कि पायलट मिसाइल लॉक होने के बाद कैसे बचते हैं

Image Source: PIXABAY

पायलट मिसाइलों से बचने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, जैसे रडार चेतावनी सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक जैमर और फ्लेयर्स या चैफ

Image Source: PEXELS

जिसमें पायलट मिसाइल लॉक होने के बाद फ्लेयर्स बहुत गर्म चमकदार रोशनी छोड़ते हैं, जो रडार को दिशा में भेजती हैं

Image Source: PEXELS

फ्लेयर्स और चैफ का यूज करके मिसाइल को धोखा देते हैं और तेजी से दिशा बदलने काम करते हैं

Image Source: PEXELS

इसके अलावा रडार चेतावनी सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग भी पायलट को समय रहते खतरे के बारे में बताते हैं और मिसाइल को भटका सकते हैं

Image Source: PIXABAY