राफेल और राफेल-M फाइटर प्लेन में क्या होता है अंतर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: X/@स्वामीशिवैया

28 अप्रैल को भारत और फ्रांस के बीच एक खास डील हो रही है

Image Source: X/@mandako77

भारत फ्रांस से 26 राफेल मरीन विमानों को खरीदने के लिए डील साइन कर रहा है

Image Source: X/@सत्यकुमार_y

फ्रांस इस डील के तहत भारत को 22 सिंगल सीटर और 4 डबल सीटर विमान बेचेगा

Image Source: X/@टॉपसेलटोयोटा

यह डील भारत और फ्रांस के रक्षा मंत्रियों के बीच हुई है

Image Source: X/@डिफेंसमिनइंडिया

भारत और फ्रांस के बीच यह डील तकरीबन 63 करोड़ रुपये में हो रही है

Image Source: X/@स्वामीशिवैया

राफेल मरीन फाइटर जेट की खासियत है कि वो 50 हजार फीट की ऊचांई तक उड़ सकता है

Image Source: X/@डिफेंसमिनइंडिया

ऐसे में आइए जानते हैं कि राफेल और राफेल-M में क्या अंतर होता है

Image Source: X/@डिफेंसमिनइंडिया

दरअसल राफेल-M में एंटी शिप मिसाइलों जैसे लंबी दूरी के हथियार हैं

Image Source: X/ @mandako77

राफेल-M का साइज राफेल से थोड़ा छोटा होता है और राफेल-M को खास एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए तैयार किया गया है

Image Source: X/@स्वामीशिवैया