किस देश में मिला था दुनिया का सबसे बड़ा खजाना?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVEAI

हम अक्सर सुनते हैं कि उस जगह खजाना छिपा है, उस मंदिर में खजाना है

Image Source: ABP LIVEAI

चलिए आपको बताते हैं कि किस देश में मिला था दुनिया का सबसे बड़ा खजाना

Image Source: ABP LIVEAI

दुनिया का सबसे बड़ा खजाना हमारे पड़ोसी देश चीन में मिला है

Image Source: ABP LIVEAI

चीन को हुनान प्रांत जो 2 लाख 11 हजार 800 वर्ग किलोमीटर में फैला है उसमें दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड भंडार मिला है

Image Source: ABP LIVEAI

हुनान प्रांत में चीन को सिर्फ 2000 मीटर भीतर बड़ा सोने का भंडार हाथ लगा है

Image Source: ABP LIVEAI

रिपोर्ट के अनुसार करीब 1 हजार मीट्रिक टन सोना मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है

Image Source: ABP LIVEAI

अगर इस सोने की वैल्यू देखें तो यह किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ा सकती है

Image Source: ABP LIVEAI

इंटरनेशनल मार्केट में इस 1 हजार टन सोने की कीमत 83 बिलियन डॉलर या 7 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है

Image Source: ABP LIVEAI

बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के साउथ डीप में 929 टन गोल्ड भंडार मिल चुका है

Image Source: ABP LIVEAI