किस देश में छपते हैं हिंदू भगवान राम की तस्वीरों वाले नोट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

भगवान श्रीराम को हिंदू धर्म में मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में पूजा जाता है

Image Source: social media

चलिए आपको बताते हैं कि किस देश में हिंदू भगवान राम की तस्वीरों वाले नोट छपते हैं

Image Source: social media

समय समय पर इस तरह के नोट वायरल होते रहते हैं जिसमें भगवान राम का चित्र छपा होता है

Image Source: social media

नोट को वायरल करने वाले यह दावा करते हैं कि इस तरह के नोट अमेरिका और नीदरलैंड में चलते हैं

Image Source: social media

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि इन नोटों की वैल्यू डॉलर से भी ज्यादा है

Image Source: social media

हालांकि इसके पीछे कुछ दूसरी कहानी है इस तरह के नोट द ग्लोबल कंट्री ऑफ वर्ल्ड पीस ने 2001 में जारी किया था

Image Source: social media

इस करेंसी को राम नाम दिया गया था और नोट पर भगवान राम की तस्वीर बनी हुई है

Image Source: social media

पहले इस करेंसी को अमेरिका और नीदरलैंड में स्वीकार्य किया जाता था

Image Source: social media

हालांकि आपको बता दें कि यह कोई कानूनी तौर पर मान्य करेंसी नहीं है इसे बियरर बॉंड कहा जाता है

Image Source: social media