किन-किन देशों में लग चुकी राम पताका

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: AI image

राम पताका एक धार्मिक झंडा है जो भगवान राम के प्रति श्रद्धा और भक्ति को दर्शाता है

Image Source: social media

यह आमतौर पर भगवा या सिंदूरी रंग का होता है और इसमें 'जय श्री राम' लिखा होता है

Image Source: AI image

इसे आमतौर पर रामनवमी या धार्मिक उत्सवों पर घरों,मंदिरों और वाहनों पर फहराया जाता है

Image Source: pexels

चलिए जानते हैं कि किन-किन देशों में राम पताका लग चुकी है

Image Source: pexels

कनाडा के मिसिसागा में राम भक्तों ने इसी साल राम पताका लगाई है

Image Source: pexels

इंडोनेशिया के कई हिस्सों में राम और रामायण से जुड़ी प्रतिमाएं हैं, यहां भी राम पताका लगाई गई है

Image Source: pexels

थाईलैंड में राम पताका लगाई गई है, क्योंकि यहां के राजा को राम कहा जाता है

Image Source: pexels

नेपाल का माता सीता से गहरा संबंध है और यहां भी राम पताका लगाई गई है

Image Source: pexels

पेरू में कुछ जगहों पर भगवान राम के वंशज होने के दावे किए जाते हैं

Image Source: PEXELS