मेट्रो बोर्ड यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो से जुड़ी हर तरह की गाइडलाइन भी जारी करता है
Image Source: pexels
लेकिन अक्सर मेट्रो स्टेशन पर टिकट को लेकर लगने वाली लंबी लाइन से लोग काफी परेशान रहते हैं
Image Source: pexels
कई बार मेट्रो कार्ड नहीं होने की वजह से लोगों को टिकट लेने में काफी समय लग जाता है
Image Source: pexels
ऐसे में चलिए जानते हैं कि और किन तरीको से मेट्रो की टिकट बुक कर सकते हैं
Image Source: pexels
आप WhatsApp, Paytm, DMRC Momentum 2.0, One Delhi और Tummoc जैसे ऐप्स के जरिए मेट्रो की टिकट बुक कर सकते हैं
Image Source: pexels
इसके अलावा अब आप Uber ऐप से भी टिकट बुक कर सकते हैं
Image Source: pexels
Uber ऐप में मेट्रो टिकट बुक करने का ऑप्शन है और इसमें आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिल सकता है
Image Source: pexels
इसके साथ ही आप Amazon Pay, PhonePe ऐप, चार्टर, ईजमाईट्रिप, गूगल मैप्स, हाईवे डिलाइट, माइल्स एंड किलोमीटर्स, वनटिकट, रैपिडो, रेडबस, टुमोक जैसे प्लेटफार्मों से सीधे मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं