दुनिया में कई तरह के देश हैं

कहीं 24 घंटे सूरज नहीं निकलता है तो कहीं डूबता ही नहीं है

क्या आप जानते हैं कि इस देश में सिर्फ 40 मिनट के लिए रात होती है

नॉर्वे में कुछ महीनों के दौरान रात केवल 40 मिनट की होती है

नॉर्वे के हेमरफेस्ट शहर में मई से जुलाई के बीच रात 12:40 पर सूरज डूबता है

लगभग 76 दिनों तक नॉर्वे में सूरज सिर्फ 40 मिनट के लिए ही डूबता है

इस घटना को मिडनाइट सन के नाम से जाना जाता है

नॉर्वे की ज्यादातर कमाई उसके टूरिज्म से होती है

यही वजह है कि नॉर्वे दुनिया के कुछ सबसे अमीर देशों में गिना जाता है

जब भारत में सुबह के 6:00 बज रहे होंगे, उस वक्त अमेरिका में रात हो रही होगी