इन देशों में अब भी राज करते हैं राजा-रानी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

राजा-रानी की कहानी बहुत पुरानी हो चुकी है

Image Source: Pexels

इनके बारे में बातें अब सिर्फ कहानी और किताबों में ही सुनने को मिलती हैं

Image Source: Freepik

पहले के समय में अलग अलग देशों और रियासतों पर राजा-रानी ने राज किया था

Image Source: Freepik

क्या आप जानते हैं कि आज भी कुछ देश हैं जहां राजा-रानी राज करते हैं

Image Source: Freepik

इन देशों में ब्रुनेई, स्विट्जरलैंड, बहरीन, यूएई, वेटिकन सिटी शामिल हैं

Image Source: Freepik

ब्रुनेई के राजा सुल्तान हसन अल बोल्कियाह है जो दुनिया के सबसे अमीर शासकों में से एक हैं

Image Source: Pexels

राजा मस्वाती 3 स्विट्जरलैंड के राजा हैं जहां राजा को 1 से अधिक विवाह करने की अनुमति है

Image Source: Pexels

राजा हमद बिन इसा अल खलीफा 2002 से बहरीन के राजा हैं

Image Source: Pexels

यूएई के राजा शेख राशिद बिन हमदान अल मकतूम हैं जो बहुत अमीर है, इन्हें लोग शेख कहते हैं

Image Source: Pexels

दुनिया का सबसे छोटा देश यूरोप में वेटिकन सिटी जहां के राजा पॉप हैं

Image Source: Pexels