देश में कौन-कौन करता है मुगलों का वंशज होने का दावा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हाल ही में मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर-द्वितीय के परपोते की विधवा सुल्ताना बेगम ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की थी

Image Source: @mughalbegumsultana

जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है

Image Source: @mughalbegumsultana

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मुगलों का वंशज होने का दावा कौन कौन करता है

Image Source: @prince_tucy

प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तूसी मुगलों का वंशज होने का दावा करते हैं

Image Source: @prince_tucy

हैदराबाद के रहने वाले प्रिंस तुसी खुद को बहादुर शाह जफर की वह छठी पीढ़ी बताते हैं

Image Source: @prince_tucy

प्रिंस कुछ समय पहले ताजमहल और बाबरी मस्जिद को अपनी संपत्ति बताकर चर्चा में आए थे

Image Source: @prince_tucy

वहीं सुल्ताना बेगम भी खुद को बहादुर शाह जफर की वंशज बताती हैं

Image Source: @mughalbegumsultana

सुल्ताना बेगम बहादुर शाह जफर के परपोते की पत्नी हैं

Image Source: @mughalbegumsultana

सुल्ताना बेगम का दावा है कि दिल्ली का लाल किला उनका और उनके पूर्वजों का है

Image Source: @mughalbegumsultana