दुनिया के लगभग देशों में कैदियों के लिए जेल होती है

जहां से कैदी का भागना अपराध माना जाता है

जर्मनी की जेलों में भी हजारों अपराधी बंद हैं

हालांकि, यहां की जेल से कैदी का भागना अपराध नहीं है

जर्मन में आजाद होना मनुष्य की मूल प्रवृत्ति माना जाता है

इसी वजह से यहां की सरकार जेल से भागना अपराध नहीं मानती है

यदि कोई कैदी भागता भी है तो उसे माफ कर दिया जाता है

उसकी इस गलती के लिए जेल प्रशासन कुछ नहीं कहता है

हालांकि, जेल में कोई कैदी दूसरे कैदी को नुकसान पहुंचाता है

तो उसे अपराध माना जाता है