कानपुर जाएं तो जरूर घूमें ये पांच जगहें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: FREEPIK

कानपुर उत्तर प्रदेश के फेमस जिलों में से एक है

Image Source: FREEPIK

चलिए आपको कानपुर के पांच जगहों के बारे में बताते हैं जहां आपको घूमना चाहिए

Image Source: FREEPIK

इसमें पहला नाम ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क का आता है यह कानपुर का फेमस पार्क है

Image Source: FREEPIK

कानपुर की गर्मी में यह जगह बहुत रिलैक्सिंग है आप यहां सुबह 10 से शाम 7 बजे तक जा सकते हैं

Image Source: FREEPIK

कानपुर चिड़ियाघर भी आप इसी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं

Image Source: FREEPIK

कानपुर चिड़ियाघर बच्चों और फैमिली वालों के लिए मस्त टाइमपास की जगह है

Image Source: FREEPIK

कानपुर के मोतीझील का नजारा शाम को बेहद शानदार लगता है

Image Source: FREEPIK

जैन ग्लास टेंपल को भी आप अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं

Image Source: FREEPIK

इसके अलावा श्री राधा कृष्ण मंदिर और फूल बाग भी शामिल है

Image Source: FREEPIK