प्रकृति ने जानवरों को अलग-अलग तरह की शक्तियां दी हैं

कोई उड़ सकता है, कोई उड़ सकता है,किसी के अंदर जहर होता है,फिर भी वो नहीं मरता

 ऐसा ही एक जानवर घोड़ा है

 लेकिन क्या आप जानते हैं कि घोडा खड़े-खड़े क्यों सोते है

 घोड़े के पैरों की हड्डियां और मांसपेशियां इस तरह से जुड़ी होती हैं

 जब घोड़े अपने पैर पर खड़े रहते हैं,

 शरीर का ऊपरी हिस्सा आराम की मुद्रा में चला जाता है

 बीच-बीच में घोड़े तीन पैर पर खड़े होकर एक पैर को आराम दे देते हैं

 इस कारण वे थकते भी नहीं है और आसानी से खड़े-खड़े सो लेते है

घोड़े दिन भर में मात्र 4 घंटे की नींद लेते हैं