भारत का सबसे खतरनाक प्लेन क्रैश कौन-सा है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश का हादसा हुआ है

Image Source: PTI

जामनगर में हुए इस क्रैश में टकराने के बाद प्लैन में आग लग गई थी

Image Source: PTI

देश में समय समय पर छोटी बड़ी प्लैन क्रैश होने की खबरें निकल कर आती रहती हैं

Image Source: PTI

चलिए आपको बताते हैं कि भारत का सबसे खतरनाक प्लेन क्रैश कौन-सा है

Image Source: PTI

भारत में कई बड़े प्लेन हादसे हुए हैं लेकिन इसमें चरखी दादरी विमान हादसा सबसे बड़ा है

Image Source: PTI

इस प्लेन हादसे में हरियाणा में सऊदी और कजाकिस्तान के विमान आपस में टकरा गए थे जिसमें करीब 351 लोगों की मौत हुई थी

Image Source: PTI

सऊदी के विमान में 312 यात्री और 23 चालक और कजाकिस्तान के विमान में 32 यात्री और 5 चालक दल शामिल था

Image Source: PTI

यह हादसा न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे भयानक प्लैन हादसे में से एक है

Image Source: PTI

इस प्लैन हादसे को चरखी दादरी मिड-एयर कोलिजन के नाम से जाना जाता है

Image Source: PTI