छिपकली की पूंछ की तरह दोबारा उग जाता है इंसान का ये अंग

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुनिया में कई ऐसे जीव है जिनके अंग कई कट जाने पर वापस आ जाते हैं

Image Source: pexels

इसे लेकर आपने छिपकली के बारे में तो सुना होगा कि छिपकली की पूंछ अगर कट भी जाए तो वो वापस उगा जाती है

Image Source: pexels

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इंसान का भी अंग भी छिपकली की तरह दोबारा उग सकते हैं

Image Source: pexels

दरअसल इंसानों के लीवर एक ऐसा अंग होता है जो कट जाए तो दोबारा उग सकता है

Image Source: pexels

लीवर की कोशिकाओं में रीजनरेशन के गुण होते हैं

Image Source: pexels

वहीं लीवर को वापस बनाने में लीवर की बची हुई हेपेटोसाइट्स कोशिकाएं काम करती है

Image Source: pexels

कई बार ये कोशिकाएं विभाजित होकर बहुगुणित हो जाती हैं

Image Source: pexels

जिससे शरीर में खराब हो चुका ऊतक फिर से बन कर तैयार हो जाता है

Image Source: pexels

यहीं वजह होती है कि लीवर फिर से पहले जैसा रूप हासिल कर लेता है

Image Source: pexels