उड़ने वाले सांपों में कितना जहर होता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

उड़ने वाले सांप, जिन्हें वैज्ञानिक रूप से क्राइसोपीलिया (Chrysopelea) कहा जाता है

Image Source: pexels

यह सांप दक्षिण-पूर्व एशिया के घने जंगलों में पाए जाते हैं

Image Source: pexels

ये सांप वास्तव में पंख नहीं रखते, लेकिन अपने शरीर को चपटा कर हवा में ग्लाइड कर सकते हैं

Image Source: pexels

वे पेड़ों से पेड़ों तक लगभग 25 मीटर तक हवा में जंप कर सकते हैं

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उड़ने वाले सांपों में कितना जहर होता है

Image Source: pexels

क्राइसोपीलिया सांप में हल्का न्यूरोटॉक्सिक जहर पाया जाता है

Image Source: pexels

इनका जहर केवल छोटे जीवों को प्रभावित करता है, इंसानों के लिए बहुत कमजोर होता है

Image Source: pexels

इंसानों को काटने पर हल्की सूजन, जलन या खुजली हो सकती है, पर जान का खतरा नहीं होता

Image Source: pexels

साथ ही ये सांप छिपकली, पक्षी, छोटे मेंढक आदि को अपने हल्के जहर से मारते हैं

Image Source: pexels