RAW में कैसे चुने जाते हैं एजेंट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

RAW भारत की खुफिया एजेंसी का नाम है

Image Source: ABP LIVE AI

भारत ने भी बाहरी सुरक्षा को नजर रखने के लिए अपनी खुफिया एजेंसी RAW को तैयार किया हुआ है

Image Source: ABP LIVE AI

RAW एजेंट का काम खुफिया तरीके से जरूरी जानकारी इकट्ठा करना होता है

Image Source: ABP LIVE AI

इसके अलावा RAW का काम आतंकवाद को रोकना और सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम देना भी है

Image Source: ABP LIVE AI

ऐसे में चलिए जानते हैं कि RAW में एजेंट कैसे चुने जाते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

RAW में एजेंट बनने के लिए कैंडिडेट्स को UPSC या SSC की परीक्षा पास करना जरूरी होता है

Image Source: PTI

इसके बाद जो भी कैंडिडेट्स UPSC या SSC पास कर पाते हैं, वो दूसरे राउंड में इंटरव्यू के लिए चुने जाते हैं

Image Source: PTI

इसके साथ ही RAW में एजेंट बनने के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में फाउंडेशन कोर्स भी पूरा करना पड़ेगा

Image Source: PTI

कोर्स पूरा होने के बाद आपको कुछ चीजों के बेस पर टेस्ट होगा, जिसमें मेडिकल टेस्ट आदि शामिल हैं

Image Source: PEXELS

इसके बाद जो भी कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं को पास कर पाते हैं उन्हें RAW में एजेंट के लिए चुना जाता है

Image Source: ABP LIVE AI