सेब का सिरका कैसे बनाएं ?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

सिरका एसिटिक एसिड का पानी वाला घोल होता है

Image Source: Pexels

यह भोजन को खट्टा और स्वादिष्ट बनाने में उपयोग होता है

Image Source: Pexels

सिरका कई प्रकार से बनता है जिसे सेब से भी बनाया जा सकता है

Image Source: Pexels

आइए जानते है की सेब से सिरका कैसे बनता है

Image Source: Pexels

यह एक प्राकृतिक सिरका है जिसमे सेब को फर्मेंट करके उसका रस निकाला जाता है

Image Source: Pexels

सबसे पहले सेब को काटकर उसे जार में डाले , इसमें अब पानी और चीनी मिलाए

Image Source: Pexels

अब जार को कपड़े से ढककर उसपर रबड़ बांध कर 2-3 हफ्ते के लिए एक जगह पर रख दे

Image Source: Pexels

2-3 हफ्तों के बाद सेब के टुकड़ो को छान ले अब उसमे से शराबयुक्त लिक्विड निकलने लगेगा

Image Source: Pexels

अब छाने हुए लिक्विड को अलग रख कर उसे 2-3 हफ्तों के लिए अलग रख दे

Image Source: Pexels

फिर कुछ हफ्तों में यह सेब का लिक्विड सिरके की गंध लेने लगेगा , 6-8 हफ्तों में ये सिरका तैयार हैं

Image Source: Pexels