बैंक से ऑनलाइन कैसे मंगवा सकते हैं चेकबुक?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

चेकबुक बैंक की तरफ से दी जाने वाली एक महत्वपूर्ण सुविधा है

Image Source: Social Media/X

चेकबुक बैंक खाताधारकों को बैंक में जमा उनके पैसे का उपयोग करने की अनुमति देती है

Image Source: Social Media/X

ऐसे में चल‍िए अब आपको बताते हैं कि चेकबुक बैंक से ऑनलाइन कैसे मंगवा सकते हैं?

Image Source: pexels

नई चेकबुक के ल‍िए आप ऑनलाइन के साथ कई प्रकार से आवेदन कर सकते हैं

Image Source: pexels

बैंक से ऑनलाइन चेकबुक मंगवाने के लिए अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल या मोबाइल ऐप में लॉग इन करें

Image Source: pexels

इसके बाद चेकबुक र‍िक्‍वेस्‍ट पर क्‍ल‍िक करें और सेवाएं या अनुरोध सेक्‍शन में नई चेक बुक रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्‍ल‍िक करें

Image Source: pexels

अब आप डिटेल सेक्शन में अपना  अकाउंट नंबर और अन्य मांगी गई डिटेल भरें

Image Source: pexels

नई चेकबुक के ल‍िए सारी डिटेल भरने के बाद र‍िक्‍वेट सबम‍िट कर दें

Image Source: pexels

चेकबुक के ल‍िए ऑनलाइन र‍िक्‍वेस्‍ट सबमिट होने के बाद आपको डिलीवरी का समय और अन्य जानकारी ईमेल पर मिल जाएगी 

Image Source: pexels