डॉलर के मुकाबले कितनी मजबूत है अफगानिस्तान की करेंसी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Social Media/X

अफगानिस्तान दुनिया के सबसे गरीब देशों में शुमार है

Image Source: Social Media/X

अफगानिस्तान की करेंसी को अफगान अफगानी (Afghan Afghani) कहा जाता है

Image Source: Social Media/X

ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं क‍ि डॉलर के मुकाबले अफगानिस्तान की करेंसी कितनी मजबूत है

Image Source: Social Media/X

डॉलर के मुकाबले अफगानिस्तान की करेंसी भी मजबूत मानी जाती है

Image Source: Social Media/X

दरअसल 1 डॉलर अफगानिस्तान के 67.39 अफगान अफगानी के बराबर होता है

Image Source: Social Media/X

वहीं खास बात यह है क‍ि गरीब और कई अन्‍य समस्‍याओं से जूझ रहे अफगानिस्तान की करेंसी भारत से भी मजबूत है

Image Source: Social Media/X

हाल के महीनों में लगभग 1 अफगानी 1.26 से 1.29 भारतीय रुपये के स्तर पर स्थिर रही है

Image Source: Social Media/X

वहीं अफगानिस्तान में अमेरिकी डॉलर और पाकिस्तानी रुपया पूरी तरह बैन है

Image Source: Social Media/X

इसके अलावा अफगान अफगानी की मजबूती का बड़ा कारण अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक का मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करना है 

Image Source: Social Media/X