कितनी ताकतवर है भारत की नाग मिसाइल?

भारत लगातार अपनी सैन्य ताकतों को बढ़ाने की कोशिश कर रही है

इसी कड़ी में भारत स्वदेशी मिसाइलों का अपडेटेड वर्जन ला रहा है

जिसमें भारत के नाग मिसाइल का नाम शामिल है

इसके अपडेटेड वर्जन का नाम Nag-Mk2 दिया गया है

ये मिसाइल अपने पुराने वर्जन से ज्यादा ताकतवर होने वाला है

यह मिसाइल हर मौसम में काम करने के लिए बनाया जा रहा है

आइए हम पहले जानते हैं ति नाग मिसाइल कितनी ताकतवर है

नाग मिसाइल का वजन 43 किलोग्राम होता है और लंबाई 6.1 फीट होती है

इस मिसाइल की रेंज 500 मीटर से 4 किलोमीटर तक है