कतर में भारतीय ड्राइवर को कितनी मिलती है सैलरी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

कतर दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल है

Image Source: freepik

यहां काम करने वालों को अच्छी सैलरी मिलती है

Image Source: freepik

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कतर में करीब 8.35 लाख भारतीय रहते हैं

Image Source: freepik

कतर की कुल आबादी में 27 प्रतिशत भारतीय लोगों की आबादी है

Image Source: freepik

चलिए आपको बताते हैं कि कतर में भारतीय ड्राइवर को कितनी मिलती है सैलरी

Image Source: freepik

कतर में ड्राइवरों की महीने की सैलरी शुरुआत में 1400 रियाल से लेकर 1500 रियाल के बीच होती है

Image Source: freepik

अगर इसको भारतीय रुपये में कन्वर्ट करें तो यह 33,280 से लेकर 35,657.29 रुपये होता है

Image Source: freepik

समय के साथ सैलरी बढ़ती रहती है इसके अलावा कतर में ड्राइवर को खाना भी दिया जाता है

Image Source: freepik

इसमें गाड़ियों के अनुसार से उनको सैलरी दी जाती है जैसी गाड़ी वैसी सैलरी

Image Source: freepik