शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है

लेकिन सरकार इसी शराब से अच्छी खासी कमाई करती है

क्या आप जानते हैं कि एक हजार की शराब की बोतल में कितना पैसा टैक्स का होता है

वैसे तो देश में जीएसटी के जरिए टैक्स लिया जाता है

लेकिन पेट्रोल और डीजल की तरह शराब इससे बाहर है

सरकार शराब बनाने और बेचने पर टैक्स लगाती है

इस टैक्स को एक्साइज ड्यूटी के नाम पर लिया जाता है

एक हजार की एक शराब की बोतल पर आप 35 प्रतिशत से 50 प्रतिशत से ज्यादा का भी टैक्स देते हैं

यानी एक हजार की शराब की बोतल में 350 से 500 तक का टैक्स लगता है

जो शराब बनाने वाली कंपनी नहीं बल्कि सरकार के राजस्व में जाते हैं.