आगरा में स्थित ताजमहल का नाम तो सभी ने सुना होगा

क्या आप जानते हैं कि ताजमहल का कितना रेवेन्यू है

ताजमहल देखने हर साल 7-8 मिलियन लोग घूमने आते हैं

अगर विदेशी की बात करें तो हर साल 80 हजार विदेशी ताजमहल घूमने आते हैं

भारतीय नागरिक के लिए ताजमहल का टिकट 50 रुपये है

वहीं विदेशी नागरिक के लिए 1100 रुपये की टिकट है

2021-2022 में ताजमहल की टिकट का रेवेन्यू लगभग 25 करोड़ रुपये था

हालांकि ताजमहल व किले को मिला दिया जाए कुल रेवेन्यू का 53 फीसदी हो जाता है

ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है

ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां कराई थी