बारिश होने पर कई बार आसमान में बिजली कड़कती है

आपने भी बारिश होने पर कड़कती बिजली को जरूर देखा होगा

आसमान में चमकने वाली बिजली बहुत खतरनाक होती है

आसमान वाली बिजली इंसान पर गिरने से इंसान की मौत भी हो सकती है

हमारे घरों में आने वाली बिजली 120 वोल्ट की होती है

घरों में आने वाली बिजली में 15 एंपियर करंट होता है

जबकि आसमान से गिरने वाली बिजली में 10 करोड़ वोल्ट करंट होता है

साथ में 10,000 एंपियर का करंट होता है

इसके अलावा आसमान से गिरने वाली बिजली 4 से 5 किलोमीटर तक लंबी होती है

ऐसे में आसमान से गिरने वाली बिजली बहुत खतरनाक होती है.