विदेश जाने के लिए सबसे जरूरी वीजा होता है

भारतीयों को कई देशों में ऑन अराइवल वीजा मिल जाता है

कई देशे ऐसे भी हैं, जहां का वीजा मिलने में काफी मुश्किल होती है

कड़े नियमों की वजह से उन देशों का वीजा मिलने में अधिक समय लगता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूके का वीजा लेने के लिए अकाउंट में पैसा होना जरूरी है

यूके का वीजा लेने के लिए पहले अकाउंट में 10 लाख रुपये दिखाने होते हैं

बैंक स्टेटमेंट मे तीन चीजों पर खास ध्यान दिया जाता है

आप कितना सेव करते हैं और सेविंग पैटर्न पर खास ध्यान दिया जाता है

आपके पास रहने और घूमने के लिए पैसा है या नहीं

अगर 10 लाख रुपये चाहिए तो वो 10 लाख रुपये एक साथ तो नहीं आए हैं.