देश-विदेश से लाखों लोग हज करने के लिए हर साल सऊदी अरब आते हैं

आपके मन से ये सवाल होगी कि हज से सऊदी अरब कितना फायदा कमाता है

पिछले साल सऊदी अरब को हज से लगभग 12 अरब डॉलर की कमाई हुई

भारतीय रुपये के हिसाब से 76 हजार पांच सौ करोड़ रुपये से भी अधिक है

वहीं पिछले साल सऊदी अरब में हज करने वाले लोगों की संख्या 83 लाख थी

माना जाता है कि पिछले एक दशक में हर साल करीब 25 लाख मुसलमानों ने हज किया है

हालांकि ये पूरा पैसा सऊदी अरब की आमदनी नहीं है

हां लेकिन इससे उनकी अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा सहारा मिलता है

इंडोनेशिया से सबसे अधिक लोग हज करने सऊदी अरब जाते हैं

ये हज के कोटे का 14 प्रतिशत हिस्सा है.