मुकेश अंबानी के एंटिलिया से कितनी ज्यादा है बुर्ज खलीफा की कीमत

Image Source: PTI

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया की कीमत दुबई की बुर्ज खलिफा से भी ज्यादा है

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: PTI

एंटिलिया की कीमत करीब 2 बिलियन डॉलर (17,4000 करोड़) है तो वहीं बुर्ज खलीफा की कीमत करीब 1.5 बिलियन डॉलर (13,050 करोड़) है

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: PTI

मुकेश अंबानी का एंटिलिया एक उनका खुद का घर है जो की एक मल्टी स्टोरी बिंल्डिंग है जिसमे दुनिया की सारी सुविधाएं है

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: PTI

बुर्ज खलीफा एक करीब 900 आवास हैं जिसमे कॉर्पोरेट व होटल व अन्य रेसीडेंस शामिल है

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: PTI

मुकेश अंबानी का एंटिलिया एक 27 मंजिला इमारत है जो की 4 लाख वर्ग में बना हुई है

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: PTI

बुर्ज खलीफा की हाइट करीब 828 मीटर है जिसमे 163 फ्लोर है

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: PTI

मुकेश अंबानी के एंटिलिया को बनने में 6 साल लगे थे (2004 - 2010)

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: PTI

एंटिलिया में हैलीपैड , पूल, सिनेमा, स्नो रुम, भी शामिल है

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: PTI

बुर्ज खलीफा को इमार प्रोपर्टिज ने जनवरी 2010 को बनाकर तैयार किया था

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: PTI

बुर्ज खलीफा का नाम यूएई के शेख खलीफा बिन जईद अल नहेन के नाम पर रखा गया है

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: PTI