कितनी गर्मी से पिघल सकता है हीरा

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

हीरा दुनिया का सबसे हार्ड नेचुरल सब्सटांस होता है

Image Source: Unsplash

इसका मतलब यह नहीं कि वो अजर-अमर है

Image Source: Pexels

अगर हीरे को बहुत ज्यादा गरम किया जाए, तो वह भी पिघल या नष्ट हो सकता है

आइए जानते है कि कितनी गर्मी से पिघला सकता है हीरा

Image Source: Freepik

हीरा लगभग 3,550 डिग्री सेल्सियस पर गैस में बदल सकता है, लेकिन ये तब होता है जब कोई ऑक्सीजन न हो

Image Source: Pexels

अगर हीरे को ऑक्सीजन में गर्म किया जाए तो वह लगभग 700°C से 900°C पर जलना शुरू कर सकता है

Image Source: Pexels

ऐसे में फिर हीरा कार्बन डाइऑक्साइड में बदल जाता है

Image Source: Pexels

यानी हीरा पिघलने से पहले ही जलकर खत्म हो जाता है

Image Source: Pexels