क्या आप जानते हैं आपके फोन में कई पार्ट्स के साथ सोना भी मौजूद होता है

सवाल है कि एक फोन में कितना सोना होता है और कहां छुपा होता है

फोन में सिर्फ सोना ही खास तत्व नहीं होता है

इसके अलावा फोन में तांबा,चांदी जैसी भी कई धातु होते हैं

हर स्मार्टफोन में इसकी मात्रा कम ज्यादा हो सकता है

फोन के सर्किट में गोल्ड की एक लेयर होती है

ये खास कनेक्शन और लंबे समय तक चलाने के लिए यूज किया जाता है

यह साफ नहीं कहा जा सकता है कि एक फोन में कितना सोना होता है

एक यूएन रिपोर्ट के अनुसार 41 फोन में से 1 ग्राम सोना निकाला जा सकता है

फोन से सोना सिर्फ कुछ मशीनों के जरिए ही निकाल सकते हैं