एक किलोमीटर जाने में कितना फ्यूल खर्च करता है रॉकेट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

स्पेस में जाना इंसान के लिए शुरू से सपना रहा है जो अब पूरा हो रहा

Image Source: PTI

चलिए आपको बताते हैं कि एक किलोमीटर जाने में कितना फ्यूल खर्च करता है रॉकेट

Image Source: PTI

एक किलोमीटर जाने में रॉकेट कितना फ्यूल खर्च करेगा यह अलग अलग चीजों पर निर्भर करता है

Image Source: PTI

इसमें रॉकेट में लगे इंजन और उसकी क्षमता और मिशन के प्रकार में यह निर्भर करता है

Image Source: PTI

हालांकि, एक रॉकेट एक किलोमीटर की दूरी के लिए कितना फ्यूल खर्च करती है इसकी कोई जानकारी नहीं है

Image Source: PTI

रॉकेट में ईंधन खपत को ISP के आधार पर मापा जाता है जो सेकंड में दी जाती है

Image Source: PTI

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार रॉकेट के फ्यूल खर्च को प्रति किलोमीटर में नहीं मापा जाता है

Image Source: PTI

रॉकेट की फ्यूल खपत सीधे तौर पर थ्रस्ट पर निर्भर करती है थ्रस्ट में अधिक फ्यूल लगता है

Image Source: PTI

ISP में रॉकेट में लगने वाले फ्यूल को मापने के लिए ISP= फ्यूल फ्लो रेट और थ्रस्ट ×g किया जाता है

Image Source: PTI