कितने का आता है रेयर अर्थ एलिमेंट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

रेयर अर्थ मटीरियल उन समूहों का हिस्सा हैं जिनमें 17 ऐसे रासायनिक तत्व शामिल हैं

Image Source: pexels

साथ ही इन्हें मॉर्डन हाई-टेक उद्योग में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, जैसे कि इलेक्ट्रिक वाहन और पर्मानेंट मैग्नेट्स

Image Source: pexels

इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है क्योंकि दुनिया इलेक्ट्रिफिकेशन और हाई-टेक उपकरणों की ओर बढ़ रही है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए बताते हैं कितने का आता है रेयर अर्थ मटीरियल

Image Source: pexels

नियोडिमियम ऑक्साइड लगभग US$ 68,000/MT के आस-पास है

Image Source: pexels

कुछ तत्व जैसे लैंथेनम, सेरियम आदि की कीमतें कम हैं (US$2,600-3,500/MT के आसपास)

Image Source: pexels

जबकि हैवी तत्व जैसे प्रासियोडिमियम, डिस्प्रोसियम आदि की कीमतें बहुत अधिक हैं

Image Source: pexels

साथ ही छोटी मात्राओं में खरीद पर प्रति किलो कीमत ज्यादा हो सकती है

Image Source: pexels

इलेक्ट्रिक वाहन, पर्मानेंट मैग्नेट्स की मांग बढ़ने से कुछ महत्वपूर्ण रेयर अर्थ की कीमतों में तेजी आ रही है

Image Source: pexels