फन,एडवेंचर की शुरुआत ऋषिकेश में राफ्टिंग से होती है

ऋषिकेश भारत में रिवर राफ्टिंग के लिए बहुत खास है

विदेशी पर्यटकों के बीच यह जगह एक धार्मिक और एडवेंचर के लिए प्रसिद्ध हैं

ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश एनआईएम बीच की दूरी 9 किमी हैं

यहां एक व्यक्ति का किराया 600 रुपए है

खुडियाला से ऋषिकेश राफ्टिंग की दूरी 35 किमी बताई जाती है

यहां एक व्यक्ति का किराया 1250 रुपये हैं

मरीन ड्राइव से ऋषिकेश राफ्टिंग की दूरी 27 किमी बताई जाती हैं

राफ्टिंग के दौरान क्लिफ जंपिंग और थ्री ब्लाइंड माइस,द वॉल ,क्रॉसफायर रोलर कोस्टर मजा ले सकते हैं

यहां राफ्टिंग के लिए प्रति व्यक्ति 1500 रुपये खर्च करने होते हैं