भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है

एक ट्रेन में कई तरह के कोच बने होते हैं, जिसमें जनरल, स्लीपर और एसी कोच शामिल हैं

एक जनरल कोच को तैयार करने में 1 करोड़ रुपये का खर्च आता है

वहीं एक स्लीपर कोच को तैयार करने में 1.5 करोड़ रुपये खर्च आता है

एक एसी कोच को तैयार करने में 2 करोड़ रुपये खर्च बताया जाता है

वहीं, एक इंजन बनाने में 18 से 20 करोड़ रुपये खर्च होता है

हालांकि 24 बोगी वाली एक पूरी ट्रेन बनाने में करीब 60 से 70 करोड़ रुपये खर्च बताया जाता है

MEMU 20 डिब्बे वाली सामान्य ट्रेन की लागत 30 करोड़ रुपये खर्च बताया जाता है

राजधानी 21 डिब्बे वाली LHB टाइप ट्रेन की लागत 61.5 करोड़ रुपये खर्च होता है

वंदे भारत ट्रेन को बनाने में लगभग 110 से 120 करोड़ रुपये खर्च होता है