हर टायर के लिए अलग-अलग एयर प्रेशर रेटिंग होता है

ऐसे में क्या टायर्स में 40 PSI एयर प्रेशर सही होता है?

किसी टायर के लिए ये कम या ज्यादा भी हो सकता है

छोटी कारों के लिए 35 PSI से कम प्रेशर बेहतर होता है

आमतौर पर कारों के लिए 30 से 40 PSI तक टायर प्रेशर रखना सही होता है

टायरों में एयर प्रेशर कम होने से स्टेबिलिटी बिगड़ सकती है

वहीं कई वाहन एक्सपर्ट्स के अनुसार मौसम के हिसाब से एयर प्रेशर रखना चाहिए

सर्दियों के मौसम में एयर प्रेशर अधिक रखना सही होता है

जबकि गर्मियों में ये थोड़ा कम रखना सही माना जाता है

ये अंतर 3 से 5 पीएसआई तक हो सकता है