पानी के नीचे कैसे फटती है मिसाइल?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

मिसाइल एक तरह का हथियार है, जिसे दूर के लक्ष्य पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: ABP LIVE AI

मिसाइल गाइडेंस सिस्टम, इंजन और वॉरहेड होता है

Image Source: ABP LIVE AI

किसी मिसाइल को रॉकेट या फिर इंजन की मदद से चालू किया जाता है

Image Source: ABP LIVE AI

तो वहीं आईसीबीएम मिसाइल 6 से 8 किलोमीटर पर सेकंड की रफ्तार से उड़ती है

Image Source: ABP LIVE AI

ऐसे में सवाल यह है कि कोई मिसाइल पानी के नीचे कैसे फटती है

Image Source: ABP LIVE AI

दरअसल मिसाइलों में वारहेड डेटोनेटर होते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

यह डेटोनेटर एक छोटे से विस्फोटक की मदद से बड़ी मात्रा में विस्फोटकों को खत्म करने के लिए यूज किए जाते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

इसके साथ ही कोई मिसाइल जब पानी के सरफेस के कॉन्टेक्ट में आती है तो विस्फोट हो जाता है

Image Source: ABP LIVE AI

इस कारण डेटोनेटर ट्रिगर हो जाते हैं और ऐसे में पानी के नीचे मिसाइल फट जाती है

Image Source: ABP LIVE AI