यूरीनरी ब्लैडर से संबंधित समस्या तेजी से लोगों होने लगी है

ब्लैडर वाल्व कमजोर होने से यह परेशानी बढ़ जाती है

यूरिनरी ब्लैडर यानि पेशाब की थैली पेल्विस बोन के नीचे होती है

यह ब्रेन सिग्नल्स से कनेक्ट होती है

एडल्ट स्टेज में की ब्लैडर कैपेसिटी 450 से 500 मिलीलीटर होती है

छोटे बच्चों की पेशाब की थैली की क्षमता कम होती है

उम्र के हिसाब से यह धीरे-धीरे बढ़ती जाती है

किसी इन्फेक्शन के कारण यूरिन पास करने में दिक्कत आती हैं

तो ब्लैडर फटने तक की नौबत आ सकती है