आपके पास बाइक कार या अन्य कोई वाहन उसमें हॉर्न का आवाज सुने होंगे

आप ट्रेन का भी हार्न जरूर सुनें होंगे

लेकिन क्या कभी हवाई जहाज में हॉर्न के बारे में जानते है

हवाई जहाज में दो तरह के हॉर्न लगे होते है

पहला हॉर्न GND यानी ग्राउंड लिखा होता है

इसे दबाते ही अलर्ट का सूचना मिल जाता है

इसके अलावा विमान में ऑटोमैटिक हॉर्न होते हैं

जो किसी भी समस्या के आते ही खुद से अलर्ट देने लगते हैं

इसका इस्तेमाल फ्लाइट स्टाफ के बाकी सदस्यों के संपर्क के लिए किया जाता है

एयरपोर्ट पर चेक ऑफ़ के लिए करते है