पृथ्वी पर कितनी बार मिट चुका है जीवन? हम अक्सर सुनते रहते हैं कि एक दिन धरती पर प्रलय आएगा सबकुछ खत्म हो जाएगा लेकिन क्या आपको मालूम है कि इससे पहले धरती पर कितनी बार जीवन खत्म हो चुका है आज हम आपको बताते हैं कि धरती पर कितनी बार जीवन खत्म हो चुका है पृथ्वी पर जीवन के इतिहास में कई बार विनाशकारी घटनाएं हुई हैं इन्हें Mass Extinctions के नाम से जाना जाता है, इसमें जीवन पूरी तरह खत्म हो जाता है Mass Extinctions का मतलब होता है महाविलुप्ति या सामूहिक विलुप्ति वैज्ञानिकों के अनुसार, पृथ्वी पर अब तक 5 प्रमुख महाविलुप्तियां हो चुकी हैं इस दौरान पृथ्वी पर अधिकांश जीवन नष्ट हो गया था हम वर्तमान में छठी मास एक्सटिन्शन के दौर से गुजर रहे हैं